प्रत्येक वर्ष के समान इस वर्ष 27 अगस्त 2025 को "धनवती शंभुनाथ अंबरदार अन्तर्विद्यालय संस्कृत स्तोत्रावली प्रतियोगिता" का बीसवां सफल आयोजन विश्व भारती विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के महासचिव डॉ. वी.के.गंजू , अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सहगल , डॉ अरविंद कौल और प्रबंधन समिति की गणमान्य सदस्या डॉ. सरोज कौल ऑनलाइन उपस्थित थीं। प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में डॉ उषा चौहान (सेवानिवृत्त) तथा सदानंद वेदालंकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत गीत से हुआ। ।
प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठी से नवमी तक के लगभग 14 विद्यालयों के लगभग 70 छात्रों ने भाग लिया एवं भाव विभोर प्रस्तुति दी।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा द्वितीय स्थान विश्व भारती स्कूल द्वारका, तृ तीय स्थान मयूर स्कूल नोएडा द्वारा प्राप्त किया गया।
सभी स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया, सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
